Preity Zinta shares an emotional message for Punjab team and fans| वनइंडिया हिंदी

2020-11-04 18

Despite a late surge in Indian Premier League (IPL) 2020, Kings XI Punjab (KXIP) bowed out of the tournament after losing their last two leagues matches against Rajasthan Royals (RR) and Chennai Super Kings (CSK). After wininng just one out of their first six matches, KXIP staged a commendable fightback by winning five matches in a row. After the franchise bowed out of the tournament, co-owner Preity Zinta penned down an emotional note for the fans who had been cheering for the team throughout the season.


प्रीति जिंटा, किंग्स इलेवन पंजाब की सह मालकिन. आईपीएल के दौरान काफी एक्टिव रहती हैं. स्टेडियम में दिखेंगी और अपनी टीम को हौसलाअफजाई खूब करती हैं. बीते 13 सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब टीम सिर्फ एक बार ही फाइनल में जगह बना चुकी है. पर खिताब जीतने से दूर रह गयी. इसके बाद कई सीजन से लगातार ये टीम जीतने की कोशिश तो कर रही है. पर सफल नहीं हो पाए. प्रीति जिंटा और उनकी टीम के लिए इस बार का सीजन भी कुछ ठीक नहीं रहा. प्लेऑफ़ में क्वालीफाई ये टीम न कर सकी. अब प्लेऑफ से बाहर हो जाने के बाद प्रीति जिंटा ने एक भावुक सन्देश अपने खिलाड़ियों के लिए भेजा है.


#IPL2020 #PreityZinta #KXIP